भावनाएं जब लेखनी के माध्यम से कागज पर उतर जाती हैं तो कभी-कभी कविताओं का रूप ले लेती हैं-
लोकतंत्रमैंने देखा है उसे,
अधिकारिओं द्वारा शोषित होते हुए,
हर शिकायत पर प्रताड़ित होते हुए।फिर भी वह खुद कोकाम में व्यस्त रखता रहा।मैंने देखा है उसे,
पुलिस से बर्बरता पूर्वक पिटते हुएबदन पर जख्म आँखों से खून बहते हुए।फिर भी वह हर जुर्म को सहता रहानियति समझकर।मैंने देखा है,
सियासी झंडों को उसकी छाती में गढ़ते हुए,
कभी उसके कफ़न को झंडे की शक्ल लेते हुए।मगर वह खामोश रहाक्योंकि उसे बेजान कर दिया गया था।ये सब देखकरमै चुप न रह सका,
पूछ बैठाकौन हो तुम और क्यों इतने शशक्त होते हुए भीमजबूर हो खुद को मिटने के लिए?
बोला,
मै लोकतंत्र हूँ लेकिन राजनीति के हातों मै भी मजबूर हूँ।(प्रकाशित-सत्य चक्र, १३ से १९ जून २०११)
हाले दिलतुम्हे ये गिला था,
कि हमने कुछ न
कहा।
हमें ये गिला था,
की तुमने कुछ न सुना।
हमने जुबां से कहना चाहा,
जो कह न पाए।
नज़रों से कहना चाहा,
तो तुम समझ न पाए।
हम तो पा चुके,
हाले दिल न कह पाने की सजा।
अब तुम ही कुछ कहो,
जुबां से या नजर से।
हम समझ लेंगे सनम,
हाले दिल बयां करो तो सही।
(प्रकाशित-वनिता, जनवरी २००९)इंतजारमैंने जब भी बनानी चाही तस्वीर,
बिखर गए रंगऔर रह गया खाली मेरा कैनवास।
चाहा की छेडू कोई धुन,
तो टूट गए तारऔर हो गए मेरे-
सारे साज़ बेआवाज़।
फिर मैंने सोचा,
लिखूं एक कवितापर शब्दों ने छोड़ दिया मेरा साथ,
और रह गया,
कोरा कागज़ मेरे पास।
देखना चाहा जब सपना,
तो पथराई आँखेंदे गई आँखों मेंचाँद और टूटे ख्वाब।
फिर भी है मुझे इंतजार,
वो सुबह भी आयेगीजो मिलाएगी रात को दिन के साथ,
पूरे होंगे अरमां,
है पूरा विश्वास।
(प्रकाशित-कादम्बिनी, अगस्त २००६)आसमांहर किसी की दुनिया में
सिर्फ ये जमीं और ये आसमां नहीं होते।
इस आसमां से ऊपर भी
कई आसमां होते हैं।
ख़ामोशीहर ख़ामोशी
बेआवाज नहीं होती।
ख़ामोशी की आवाज सुन सके
हर किसी पे वो अहसास नहीं होते।
खुदाखुदा भी होते हैं सबके जुदा
मेरा तो खुदा तू है।
मुझे इससे क्या
गर तेरा खुदा कोई और है।
(प्रकाशित-कादम्बिनी, मई २००५)